गाजा में बढ़ती भुखमरी से निपटने के लिए तीन क्षेत्रों में लड़ाई रोकेगी इजराइली सेना

गाजा में बढ़ती भुखमरी से निपटने के लिए तीन क्षेत्रों में लड़ाई रोकेगी इजराइली सेना

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 11:18 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 11:18 AM IST

तेल अवीव, 27 जुलाई (एपी) इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि वह गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति से निपटने के लिए इसके तीन क्षेत्रों में कुछ समय के लिए लड़ाई रोकेगी।

इजराइल की सेना ने कहा कि वह रविवार से अगले आदेश तक हर दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक मुवासी, दीर अल-बलाह और गाजा सिटी में अपना अभियान रोक देगी।

सेना ने एक बयान में कहा कि वह सहायता एजेंसियों को गाजा में लोगों तक भोजन और अन्य आपूर्ति पहुंचाने में मदद करने के लिए सुरक्षित मार्ग भी निर्धारित करेगी।

इससे पहले शनिवार को इजराइली सेना ने कहा था कि गाजा में हवाई मार्ग के जरिये राहत सामाग्री की आपूर्ति की जाएगी और संयुक्त राष्ट्र के काफिलों के लिए गलियारे की व्यवस्था की जाएगी।

उसने ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया था जब गाजा में भुखमरी के कारण होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और विशेषज्ञों ने कई महीनों तक वहां अकाल पड़ने की चेतावनी दी है।

गाजा में हाल के सप्ताह में राहत-सामाग्री प्राप्त करने के प्रयास के दौरान कई फलस्तीनी मारे गए हैं।

एपी

प्रीति अमित

अमित