Israel and Iran war: ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में रिफाइनरी पर इजराइल का हमला, नेतन्याहू ने दी कठोर कार्रवाई की धमकी

Israel and Iran war: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनका देश ईरानी शासन के हर ठिकाने और लक्ष्य पर हमला करेगा।

Israel and Iran war: ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में रिफाइनरी पर इजराइल का हमला, नेतन्याहू ने दी कठोर कार्रवाई की धमकी

Israel and Iran war, image source: al jazeera

Modified Date: June 15, 2025 / 12:17 am IST
Published Date: June 14, 2025 11:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प
  • ईरान के तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग पर पहला इजराइली हमला
  • नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में नागरिकों से कहा

दुबई: Israel and Iran war, इजराइल के एक ड्रोन ने शनिवार को ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में रिफाइनरी पर हमला किया। ईरान की अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसियों ने यह जानकारी दी है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह ईरान के तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग पर पहला इजराइली हमला होगा। फिलहाल इजराइल ने हमले की पुष्टि नहीं की है।

ऐसी जगहों के आसपास हवाई रक्षा प्रणालियां होती हैं, जिन्हें इजराइल शुक्रवार से ही निशाना बना रहा है। ‘फार्स’ और ‘तस्नीम’ समाचार एजेंसियों ने इस हमले की खबरों में कहा कि यह क्षेत्र के चरण 14 में हुआ। ईरान, कतर के साथ गैस क्षेत्र को साझा करता है, जो फारस की खाड़ी में फैला हुआ है।

ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प

इधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनका देश ईरानी शासन के हर ठिकाने और लक्ष्य पर हमला करेगा।

 ⁠

नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में नागरिकों से कहा, ‘‘निकट भविष्य में, आप तेहरान के आसमान पर इजराइली वायु सेना के विमान देखेंगे। हम अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर लक्ष्य पर हमला करेंगे।’’

उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान ने अब तक जो कुछ अनुभव किया है, वह आने वाले दिनों में उसे जो सामना करना होगा, उसके आगे कुछ भी नहीं है।

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश के सैन्य अभियान का दोहरा लक्ष्य है, पहला ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को विफल करना तथा दूसरा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को रोकना।

उन्होंने इजराइली ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ को उचित ठहराते हुए कहा, ‘‘हम अंतिम दौर में थे। ईरान की परमाणु टीम में इजराइल के विनाश के लिए परमाणु बम बनाने की होड़ लगी हुई थी।’’

इजराइल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए और शनिवार को संघर्ष और तनाव और बढ़ गया।

सोशल मीडिया में ईरान इजरायल वार के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।

read more:  सहारनपुर में करंट लगने से किशोर की मौत, नाराज ग्रामीणों ने एसई और एसडीओ को बंधक बनाया

read more:  ईरान की प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त, निर्बाध उड़ रहे इजराइल के लड़ाकू विमान : आईडीएफ प्रवक्ता


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com