इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने माना कि सहयोगियों के दबाव में बहाल की गाजा सहायता

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने माना कि सहयोगियों के दबाव में बहाल की गाजा सहायता

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 02:23 PM IST

तेल अवीव, 19 मई (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को स्वीकार किया कि उन्होंने गाजा को सहायता बहाल करने का निर्णय सहयोगियों के दबाव के कारण लिया है।

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो बयान में कहा कि इजराइल के सहयोगियों ने ‘‘भूख से जुड़ी तस्वीरों’’ के बारे में चिंता व्यक्त की और उनके देश से कहा है कि ‘‘इसके साथ, हम आपका समर्थन नहीं कर पाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि जो सहायता दी जाएगी वह ‘न्यूनतम’ होगी। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह कब से बहाल होगी।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा