इजराइल पुलिस यरुशलम के संवेदनशील धाार्मिक स्थल पहुंची, दो लोगों को गिरफ्तार किया

इजराइल पुलिस यरुशलम के संवेदनशील धाार्मिक स्थल पहुंची, दो लोगों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - April 17, 2022 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

यरुशलम, 17 अप्रैल (एपी) इजराइली पुलिस ने फलस्तीनियों के साथ झड़प के दो दिन बाद यरुशलम के संवेदनशील धार्मिक स्थल अल-अक्सा मस्जिद परिसर में प्रवेश किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार तड़के ही मस्जिद के बाहर के क्षेत्र में मौजूद फलस्तीनियों को बाहर निकाल दिया, जबकि दर्जनों फलस्तीनी ‘‘अल्ला महान है’’ के नारे लगाते हुए इमारत के अंदर डटे रहे।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने कम से कम दो फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।

इस बीच, इजराइली पुलिस ने कहा कि उसने धार्मिक स्थल पर यहूदियों की नियमित यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए उसमें प्रवेश किया। अधिकारियों ने दावा किया कि फलस्तीनियों ने हिंसा की आशंका में पत्थर जमा कर रखे थे और अवरोधक लगा दिए थे।

उन्होंने कहा कि वे यहूदियों और मुसलमानों के लिए इबादत की स्वतंत्रता को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अल-अक्सा मस्जिद को इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। यह यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल कहलाती है, जो इसे ‘टेंपल माउंट’ की संज्ञा देते हैं। अल-अक्सा मस्जिद लंबे समय से इजराइल-फलस्तीनी विवाद का केंद्र रही है।

पुलिस ने कहा कि फलस्तीनियों ने यहूदी धार्मिक स्थल के निकट स्थित ‘वेस्टर्न वॉल’ की दिशा में पत्थर फेंके थे, जिसके बाद शुक्रवार तड़के यहां झड़प शुरू हो गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, सुबह की नमाज के तुरंत बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने मस्जिद परिसर में प्रवेश किया और इस दौरान दर्जनों फलस्तीनियों के साथ उनका संघर्ष हुआ।

एपी सुरभि पारुल

पारुल