वेस्ट बैंक में इजराइली नागरिकों ने सैन्य अड्डे पर उत्पात मचाया

वेस्ट बैंक में इजराइली नागरिकों ने सैन्य अड्डे पर उत्पात मचाया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 08:07 PM IST

तेल अवीव, 30 जून (एपी) इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर इजराइली नागरिकों ने एक सैन्य अड्डे के आसपास उत्पात मचाया, आगजनी की, सैन्य वाहनों में तोड़फोड़ की और सैनिकों पर हमला किया। सेना ने यह जानकारी दी।

यहूदियों द्वारा वेस्ट बैंक में कई हमले करने और सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने की पृष्ठभूमि में रविवार रात हिंसा की यह घटना हुई। सुरक्षा बल क्षेत्र में हिंसा को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।

स्थानीय परिषद के प्रमुख नजीब रुस्तम ने बताया कि बुधवार शाम को 100 से अधिक यहूदी वेस्ट बैंक के कफार मलिक शहर में घुस आए, जहां उन्होंने संपत्ति को आग लगा दी तथा उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले फलस्तीनियों पर गोलीबारी की।

सेना के हस्तक्षेप के बाद तीन फलस्तीनी मारे गए। इज़राइली सुरक्षा बलों ने पांच यहूदियों को गिरफ्तार किया।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘कोई भी सभ्य देश अपने नागरिकों द्वारा सैन्य प्रतिष्ठान को जलाने, आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्स) की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने जैसी हिंसक और अराजक हरकतों को बर्दाश्त नहीं कर सकता।’

इज़राइली मीडिया पर प्रसारित दृश्यों में दर्जनों युवाओं को देखा जा सकता है जो ‘हिलटॉप यूथ’ से जुड़े हैं। यह फलस्तीनी इलाकों में इज़राइली बस्तियों के लोगों का एक चरमपंथी आंदोलन है। इन पर फलस्तीनियों और उनकी संपत्ति पर हमला करने का आरोप है।

दृश्यों के मुताबिक, दर्जनों लोग रामल्लाह के उत्तर में स्थित सैन्य अड्डे के आसपास एकत्र हुए जिसके बाद सुरक्षा बलों को स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।

दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाले सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने रविवार की हिंसा की निंदा की। हालांकि वह अक्सर इसी तरह के अपराधों के आरोपी इजराइलियों का बचाव करते रहे हैं।

विपक्षी नेता याइर लापिड ने इजराइल के ‘आर्मी रेडियो’ को बताया कि दंगे ‘यहूदी आतंकवादियों, अपराधियों के गिरोहों द्वारा किए गए थे, जिनको लगता है कि उन्हें(सत्तारूढ़) गठबंधन का समर्थन है।’

रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने ‘इस हिंसा को जड़ से मिटाने’ का सोमवार को संकल्प लिया।

एपी नोमान नरेश

नरेश