इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने पोप से अस्पताल में मुलाकात की

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने पोप से अस्पताल में मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 12:05 PM IST

रोम, 20 फरवरी (एपी) इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी निमोनिया से पीड़ित पोप फ्रांसिस से मिलने बुधवार को अस्पताल पहुंचीं।

मेलोनी ने बताया कि पोप (88) बातचीत कर रहे हैं। पोप निमोनिया और ‘ब्रोंकाइटिस’ संक्रमण के कारण पिछले छह दिन से अस्वस्थ हैं।

मेलोनी ने कहा कि वह सरकार और पूरे देश की ओर से पोप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं।

इससे पहले, वेटिकन ने बताया था कि रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती फ्रांसिस को रात में अच्छी नींद आई और उन्होंने सुबह नाश्ता किया।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने भी पोप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

वेंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आइए, हम सभी पोप फ्रांसिस के लिए प्रार्थना करें। ऐसा लगता है कि पोप गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।’

पोप को शुक्रवार को जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एपी राखी सिम्मी

सिम्मी