जयशंकर ने बोस और आईएनए के सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर सिंगापुर की यात्रा शुरू की

जयशंकर ने बोस और आईएनए के सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर सिंगापुर की यात्रा शुरू की

  •  
  • Publish Date - March 23, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - March 23, 2024 / 02:59 PM IST

सिंगापुर, 23 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को यहां एक समर स्मारक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज के सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “नेताजी और आजाद हिंद फौज के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर सिंगापुर यात्रा की शुरुआत की। सिंगापुर में आईएनए स्मारक उनकी देशभक्ति और अदम्य साहस की पहचान है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।”

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग सहित सिंगापुर के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जयशंकर की यह यात्रा सिंगापुर और भारत के बीच घनिष्ठ मित्रता को रेखांकित करती है और यह दोनों पक्षों के लिए क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग में हुई अच्छी प्रगति पर चर्चा जारी रखने का एक बेहतरीन अवसर होगा।

बयान में कहा गया है, “भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सिंगापुर की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग और राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री तेओ ची हेन से मुलाकात करेंगे।”

जयशंकर सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन, व्यापार एवं उद्योग मंत्री गैन किम योंग और गृह व कानून मंत्री शणमुगम से भी मुलाकात करेंगे।

डॉ. जयशंकर रविवार को यहां भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

भाषा जोहेब अमित

अमित

ताजा खबर