यहूदियों की यात्रा फिर से शुरू, पवित्र स्थल के अंदर घुसी पुलिस |

यहूदियों की यात्रा फिर से शुरू, पवित्र स्थल के अंदर घुसी पुलिस

यहूदियों की यात्रा फिर से शुरू, पवित्र स्थल के अंदर घुसी पुलिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 5, 2022/5:39 pm IST

यरूशलम, पांच मई (एपी) इजराइल पुलिस यहूदियों की यात्रा फिर से शुरू होने के बाद बृहस्पतिवार को फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिये अल अक्सा मस्जिद के मुख्य हिस्से में दाखिल हुई। यहूदियों की यात्रा रमजान के महीने के चलते रुकी हुई थी।

हालिया कुछ सप्ताह में मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र स्थल अल-अक्सा मस्जिद में कई बार झड़प देखी गई है। पहाड़ी पर स्थित यह स्थल यहूदियों लिये सबसे पवित्र स्थल है, जो इसे टैंपल माउंट कहते हैं।

यहूदियों की यात्रा फिर से शुरू होते ही दर्जनों फलस्तीनी जमा होकर ”अल्लाहु अकबर” के नारे लगाने लगे। जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने गई तो झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस ने रबड़ लगी गोलियां चलाईं क्योंकि कुछ फलस्तीनी मस्जिद के अंदर बैठे हुए थे। इसके बाद पुलिस को मस्जिद में प्रवेश करते देखा गया।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने उकसाने वाली हरकतें कर रहे और पत्थर फेंकने वाले दर्जनों लोगों पर पलटवार किया और इस दौरान एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है।

एपी जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)