इस देश में जिहादियों ने बोला हमला, 40 लोगों को उतारा मौत के घाट, हमले के संबंध में अब तक नहीं आया कोई बयान..
Jihadis attacked in this country, killed 40 people : मध्य माली में संदिग्ध जिहादियों के हमले में कम...
husband killed neighbor
बमाको। मध्य माली में संदिग्ध जिहादियों के हमले में कम से कम 40 नागरिकों की मौत हो गई है। सोमवार को एक स्थानीय अधिकारी ने उक्त जानकारी दी। हमले का शिकार हुए गांव के पास स्थित सबसे बड़े कस्बे के मेयर मुलाये गुइंदो ने बताया, ‘‘तीन गांवों… दिआलसोगू, सेगुए और लेसागो पर हथियारबंद लोगों ने हमले किए… वहां क्या हुआ है यह पता लगाने के लिए जांचकर्ता आज मौके पर पहुंचे हैं।’’
यह भी पढ़े : हत्यारी मां को मिली खौफनाक सजा, दो बच्चों की गला घोंटकर की थी हत्या..
अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमले अकसर अल-कायदा से जुड़े संगठन करते हैं। माली की सरकार ने हमले के संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
Read more : पति के साथ हुआ विवाद, तो पत्नी ने नवजात का किया ये हाल, सुनकर रुह कांप जाएगी ..

Facebook



