जो बाइडन, कमला हैरिस को टाइम का ‘2020 पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया

जो बाइडन, कमला हैरिस को टाइम का '2020 पर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 06:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

न्यूयॉर्क, 11 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित कमला हैरिस को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने अमेरिकी परिदृश्य को बदलने के लिए ‘2020 पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया है।

ये भी पढ़ें- किसानों के आंदोलन का आज 16वां दिन, रेड लाइट पर धरना दे रहे किसानों …

पत्रिका ने अपने वार्षिक प्रतिष्ठित सम्मान के लिए इन दोनों डेमोक्रेटिक नेताओं को चुना है। उसने अन्य फाइनलिस्टों- अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ. एंथनी फौसी, मूवमेंट फॉर रेसियल जस्टिस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ऊपर इन दोनों को तरजीह दी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक रू…

पत्रिका ने गुरुवार को कहा, ‘‘अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए, यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, एक पीड़ित दुनिया को ठीक करने की दृष्टि साझा करने के लिए जो बाइडन और कमला हैरिस को टाइम का 2020 पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है।’’