Arrest warrant issued against former Prime Minister Imran Khan in pakistan
इस्लामाबाद।Journalist booked: पाकिस्तान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हवाले से इस्लाम के बारे में ‘‘बिना तथ्यों पर आधारित अपमानजनक’’ बयान देने के आरोपों पर एक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, चौधरी निसार कय्यूम नामक एक केबल ऑपरेटर की शिकायत पर वकार सत्ती के खिलाफ शनिवार को रावलपिंडी के आरए बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
Journalist booked: प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सत्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट कर इस्लाम का ‘‘अपमान’’ किया है।कय्यूम ने कहा कि सत्ती ने इमरान के हवाले से कुछ बयान दिए जो ‘‘तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।’’ बता दे कि सत्ती जियो न्यूज टीवी के लिए काम करता है।