खैबर पख्तूनख्वा सरकार करेगी 19वीं सदी के गुरुद्वारे का पुनरुद्धार

खैबर पख्तूनख्वा सरकार करेगी 19वीं सदी के गुरुद्वारे का पुनरुद्धार

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 12:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

पेशावर, 21 मई (भाषा) पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने 19वीं सदी के एक गुरुद्वारे के पुनरुद्धार का काम अपने हाथ में ले लिया है जिसे नया रूप देने के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मनसेहरा जिले में स्थित इस गुरुद्वारे का निर्माण सिख शासक हरि सिंह नलवा के शासनकाल में हुआ था।

वर्तमान में यह गुरुद्वारा बंद है और इसका इस्तेमाल एक अस्थायी पुस्तकालय के रूप में होता है।

प्रांतीय सरकार ने कहा कि गुरुद्वारे के पुनरुद्धार से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पूरी दुनिया से सिख श्रद्धालु यहां आएंगे।

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारे की पुनरुद्धार योजना का स्वागत किया है।

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश