इराक में कुर्द अलगाववादी लड़ाकों ने तुर्किये के साथ शांति प्रक्रिया के तहत हथियार डालने शुरू किए

इराक में कुर्द अलगाववादी लड़ाकों ने तुर्किये के साथ शांति प्रक्रिया के तहत हथियार डालने शुरू किए

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 03:19 PM IST

सुलेमानिया, 11 जुलाई (एपी) तुर्किये में दशकों से विद्रोह में शामिल रहे एक कुर्द अलगाववादी उग्रवादी समूह के लड़ाकों ने शुक्रवार को उत्तरी इराक में एक प्रतीकात्मक समारोह के दौरान अपने हथियार डालकर आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया। यह शांति प्रक्रिया के तहत निरस्त्रीकरण करने के वादे की दिशा में पहला ठोस कदम है।

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके ने मई में घोषणा की थी कि वह चार दशकों से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करते हुए सशस्त्र संघर्ष को समाप्त कर देगी। यह कदम पीकेके नेता अब्दुल्ला ओकलान के उस आग्रह के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने अपने समूह से फरवरी में एक कांग्रेस बुलाकर औपचारिक रूप से इसे भंग करने और निरस्त्रीकरण करने के लिए कहा था।

ओकलान वर्ष 1999 से इस्तांबुल के पास एक द्वीप पर कैद हैं।

यह समारोह उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र के सुलेमानिया शहर के बाहर पहाड़ों में हुआ। इराक की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि यह प्रक्रिया चरणों में होगी, जिसमें पार्टी के सदस्यों का एक समूह शुरू में ‘प्रतीकात्मक रूप से’ अपने हथियार डालेगा।

एजेंसी के अनुसार, निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया सितंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

पीकेके ने लंबे समय से उत्तरी इराक के पहाड़ों में अपने अड्डे बनाए हुए हैं। तुर्किये सेना ने इराक में पीकेके के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के तहत हवाई हमले किए हैं और इस क्षेत्र में अपने अड्डे स्थापित किए हैं। परिणामस्वरूप कई गांव खाली हो गए हैं।

बगदाद में इराकी सरकार ने पिछले साल अलगाववादी समूह पर आधिकारिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी जिस पर तुर्किये में लंबे समय से प्रतिबंध था।

यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शुक्रवार के समारोह में कितने लड़ाकों ने भाग लिया। अधिकारियों ने पहले कहा था कि यह संख्या कुछ दर्जन हो सकती है।

एपी

संतोष नरेश

नरेश