लद्दाख प्रशासन ने लेह में सिंधु दर्शन उत्सव स्थगित किया

लद्दाख प्रशासन ने लेह में सिंधु दर्शन उत्सव स्थगित किया

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 11:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

लेह, 14 मई (भाषा) लद्दाख प्रशासन ने कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर प्रसिद्ध ‘सिंधु दर्शन’ उत्सव स्थगित कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लेह में हर साल जून में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर यह उत्सव आयोजित किया जाता है। इस साल भी 19 से 27 जून को यह उत्सव प्रस्तावित था।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव महबूब अली खान ने यहां एक बैठक में कहा ” कोविड की लद्दाख और पूरे देश में अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन और आयोजकों ने स्थिति में सुधार तक कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया है। ”

भारत में ‘सिंधु दर्शन’ के दौरान श्रद्धालु सिंधु नदी के किनारे एकत्र होते हैं। वर्ष 1997 से इस तीन दिवसीय उत्सव के दौरान भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां जुटते हैं।

भाषा पवनेश

पवनेश नरेश

नरेश