दिग्गज अभिनेता का निधन, बेटी ने ट्वीट कर दी जानकारी, महान कलाकारों में से एक थे पॉल सोरवीनो

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पॉल सोरवीनो का निधन Legendary Hollywood actor Paul Soravino passes away

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Hollywood actor Paul Soravino passes away: लास एंजिलिस, 26 जुलाई । हॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता पॉल सोरवीनो का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे।

पॉल को गैंगस्टर के जीवन पर आधारित, निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेस की फिल्म ‘गुडफेलस’ में उनके यादगार किरदार के लिए जाना जाता है। उनकी बेटी मीरा सोरवीनो भी एक बेहतरीन अदाकारा हैं जिन्हें प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

read more: ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ का डर: सूअर के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

Hollywood actor Paul Soravino passes away: द हॉलीवुड रिपोर्टर नामक पत्रिका की खबर के मुताबिक पॉल सोरवीनो ने सोमवार को अंतिम सांस ली। वह वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थे।

पॉल सोरवीनो की पत्नी डी डी ने कहा, ‘‘हमारा दिल टूट गया है, कोई दूसरा पॉल सोरवीनो कभी नहीं होगा। वह मेरे जीवन का प्यार थे और स्क्रीन तथा मंच पर अब तक के सबसे महान कलाकारों में से एक थे।’’

read more:  National Herald Case : सोनिया गांधी से ED कर रही पूछताछ | ED के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

पॉल की बेटी मीरा सोरवीनो ने भी ट्वीट कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी।