फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन! यहां के अधिकारियों ने लोगों को दी चेतावनी, कहा- बढ़ते कोरोना संक्रमण…

फिर लगाया जाएगा लॉकडाउन! यहां के अधिकारियों ने लोगों को दी चेतावनी : Lockdown will Imposed in Xinjiang City due to Increase Covid-19 Case

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 06:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

झिंजियांगः Lockdown Imposed in Xinjiang City चीन में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के अलग-अलग प्रांतों से लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होना सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच एक एक बड़ी खबर आई है कि झिंजियांग शहर में चीनी अधिकारियों ने 3 दिन के सख्त लॉकडाउन की चेतावनी दी है।

Read more : शिवनाथ नदी पर बने पुल का एक भाग धंसा, बंद हुई इन दो जिलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क

Lockdown Imposed in Xinjiang City मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्र में कोविड ​​​​-19 के नवीनतम प्रकोप के बीच, चीनी अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि उन्होंने झिंजियांग में 410 नए स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) COVID-19 संक्रमणों का दस्तावेजीकरण किया है, जो कुल 1,727 हैं, आपको बता दें कि यह क्षेत्र कोविड-19 के नए संक्रमण पहली बार जूझ रहा है, जिसके चलते सख्त लॉकडाउन का यह कदम उठाया गया है।

Read more : Indian Railway: ट्रेन में अब 1 साल के बच्चों का लगेगा टिकट! जानें क्या है इस मामले की सच्चाई 

एक अधिकारी ने बताए तालाबंदी के नियम

कोरघास काउंटी में एक अधिकारी का हवाला देते हुए, रेडियो फ्रेस एशिया ने बताया कि अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए सड़क पर गश्त कर रहे हैं कि कोई भी क्षेत्र में चल रहे तालाबंदी के दौरान अपने घरों को नहीं छोड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवासी यदि ऐसा करते हैं तो उन्हें तीन सप्ताह तक हिरासत में रखा जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘हम निवासियों को सूचित कर रहे हैं कि जो लोग सिस्टम का उल्लंघन करते हैं, यानी जो लोग सड़कों पर निकलते हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा और 15-20 दिनों की ‘री-एजुकेशन’ के लिए भेजा जाएगा।’