इस्लामाबाद, 27 जनवरी (भाषा)। नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का मलेशिया में जब्त किया गया बोइंग 777 विमान को स्वदेश ले जाने की अनुमति दे दी गयी है। इसे वापस स्वदेश लाने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में यह कहा गया।
पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी और आयरलैंड की कंपनी के बीच पट्टा संबंधी विवाद के कारण विमान को 15 जनवरी को कुआलालंपुर में रोक लिया गया था। उस समय उस पर 170 यात्री सवार थे। पीआईए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पट्टा देने वाली कंपनी के साथ मामले को सुलझा लिया गया है और मलेशियाई अदालत ने सभी पक्षों की सहमति से मामले को खारिज कर दिया।
Read More News: महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की टीम 1-0 से विजयी
बयान के अनुसार, ‘‘हम विमान को वापस लाने के लिये चालक दल के सदस्यों को भेज रहे हैं। विमान नियमित यात्री उड़ान के साथ अगले दो दिन के भीतर आएगा।’’
पीआईए का ब्रिटेन की अदालत में 1.4 करोड़ डॉलर का विवाद विमान का पट्टा देने वाली कंपनी पेरेग्रीन एविएशन चार्ली लि. के साथ चल रहा है। कंपनी को मलेशियाई अदालत से कुआलालम्पुर की उड़ान के दौरान उसे जब्त करने का आदेश मिल गया था।
Read More News: सीएम बघेल 28 को कांकेर को देंगे 342 करोड़ की सौगात, पाटन में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मलेशियाई अदालत ने विमान वापस करने का आदेश दिया।
पीआईए ने 2015 में इस विमान को पट्टे पर लिया था।