ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के निजी आवास में आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के निजी आवास में आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 12:56 PM IST

लंदन, 13 मई (एपी) ब्रिटेन की पुलिस ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के लंदन स्थित आवास में आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

स्टार्मर इस घर में प्रधानमंत्री चुने जाने से पहले रहते थे।

आरोपी (21) को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

स्टार्मर के उत्तरी लंदन स्थित आवास में सोमवार की सुबह आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन उसका दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया।

स्टार्मर वर्तमान में अपने इस आवास में नहीं रहते हैं। वह जुलाई में प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में रहते हैं।

एपी सिम्मी मनीषा

मनीषा