बेल एयर (अमेरिका), 12 अगस्त (एपी) अमेरिका के मैरीलैंड में रविवार को एक मकान में संभवत: गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और हादसे के बाद पड़ोस के 12 परिवार विस्थापित हो गए। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बाल्टीमोर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित बेल एयर कस्बे में हुए विस्फोट से आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें सुबह विस्फोट की आवाज सुनाई दी।
‘स्टेट फायर मार्शल’ कार्यालय के अधिकारी ओलिवर अल्किरे ने बताया कि गैस रिसाव और बाहर से गैस की गंध आने की सूचना मिलने पर सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर दमकल कर्मियों को इलाके के लिए रवाना किया गया था।
अल्किरे ने बताया कि दमकल विभाग की टीम जब घटनास्थल की ओर जा रही थी, तभी उन्हें फोन पर सूचना मिली कि मकान में विस्फोट हो गया है। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया और बाद में मलबे में दबा एक और शव मिला।
उन्होंने बताया कि पड़ोस में स्थित एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस मकान में एक महिला का मौके पर ही उपचार किया गया।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि पड़ोस के मकानों को हुए नुकसान के कारण कम से कम 12 परिवार विस्थापित हो गए हैं।
एपी यासिर सिम्मी
सिम्मी