सैन्य अभियान पूरी ताकत से जारी, अभी और समय लगेगा: इजराइल के प्रधानमंत्री

सैन्य अभियान पूरी ताकत से जारी, अभी और समय लगेगा: इजराइल के प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

गाजा सिटी, 16 मई (एपी) इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि सैन्य अभियान ”पूरी ताकत के साथ” जारी है और इसमें ”अभी और समय लगेगा।”

टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल चाहता है कि हमास को ”बड़ी कीमत चुकानी पड़े” और संघर्ष के करीब एक सप्ताह बाद ”शांति एवं सुरक्षा बहाली” चाहता है।

इजराइल द्वारा रविवार को गाजा सिटी पर किए गए हवाई हमलों में तीन इमारत नष्ट हो गईं और कम से कम 42 लोग मारे गए। इजराइल और हमास के बीच एक सप्ताह पहले शुरू हुए संघर्ष के बाद यह सबसे भीषण हमला था।

एपी शफीक दिलीप

दिलीप