नॉनस्टॉप एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन चलाकर सेना के जवानों ने 48 घंटे में ढेर किए 100 से अधिक आतंकवादी

नॉनस्टॉप एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन चलाकर सेना के जवानों ने 48 घंटे में ढेर किए 100 से अधिक आतंकवादी

  •  
  • Publish Date - December 24, 2019 / 07:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

अफगानिस्तान: सेना के जवानों द्वारा चलाए जा रहे एंटी आतंकवाद विरोधी अभियान में जवानों ने 24 घंटे के भीतर 109 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। वहीं, 45 आतंकवादियों घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सेना ने अफगानिस्तान के 15 अलग-अलग प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए। इन ऑपरेशनों में, लगभग पांच आतंकवादी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

Read More: नारायणपुर और किरंदुल में कांग्रेस का कब्जा, 15 में से 9 पर जीत, जगदलपुर में अब तक 4 वार्ड में कांग्रेस की जीत

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, “पिछले 24 घंटों में, अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 109 आतंकवादी मारे गए, 45 आतंकवादी घायल हुए और 5 अन्य को गिरफ्तार किया गया।” फिलहाल मंत्रालय ने स्पष्ट नहीं किया है कि आतंकवादी एक ही समूह के थे या नहीं।

Read More: निकाय चुनाव परिणाम: कोरबा में बीजेपी-कांग्रेस के वीआईपी प्रत्याशी का ऐसा है रूझान, देखें कौन आगे और कौन पीछे