नेपाल का भविष्य ‘उज्ज्वल’ है: नवनियुक्त प्रधानमंत्री ओली

नेपाल का भविष्य ‘उज्ज्वल’ है: नवनियुक्त प्रधानमंत्री ओली

नेपाल का भविष्य ‘उज्ज्वल’ है: नवनियुक्त प्रधानमंत्री ओली
Modified Date: July 18, 2024 / 08:14 pm IST
Published Date: July 18, 2024 8:14 pm IST

काठमांडू, 18 जुलाई (भाषा) नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का भविष्य ‘‘उज्ज्वल’’ है, लेकिन लगातार राजनीतिक उथल-पुथल के बीच इसके वर्तमान परिदृश्य को बदलने की जरूरत है।

‘द राइजिंग नेपाल’ अखबार के अनुसार, चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेने वाले ओली ने कहा कि देश का वर्तमान परिदृश्य अच्छा नहीं है।

नेपाल को लगातार राजनीतिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ा है क्योंकि गणतंत्र लागू होने के बाद पिछले 16 वर्षों में देश ने 14 सरकारें देखी हैं।

 ⁠

इंजीनियर दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ओली (72) ने कहा , ‘‘देश में एक समस्या है। अगर शरीर अस्वस्थ है, तो यह नहीं कहा जा सकता कि हाथ ठीक हैं। जैसे बुखार आने पर पूरा शरीर तकलीफ में आ जाता है, वैसे ही देश की स्थिति कुल मिलाकर अच्छी नहीं है, कम से कम प्रशंसनीय तो नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश का इतिहास गौरवशाली और प्रशंसा योग्य है, ठीक वैसे ही जैसे हमारा देश है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश का भविष्य अच्छा है, लेकिन वर्तमान में यह संतोषजनक स्थिति में नहीं है। इसलिए इसमें बदलाव की जरूरत है।’’

नेपाल की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरएसएस’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि समय की मांग है कि देश को वर्तमान बदतर स्थिति से बेहतरी की ओर ले जाया जाए।

उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि सरकार आगे बढ़ेगी और हर क्षेत्र में उभर रही समस्याओं का समाधान करेगी। ओली रविवार को विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे। सरकार गठन के 30 दिन के भीतर संसद में विश्वास मत हासिल करना होता है।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में