इमरान खान पर भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाए गए

इमरान खान पर भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाए गए

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 09:21 PM IST

इस्लामाबाद, 19 मई (भाषा) पाकिस्तान की जवाबदेही निगरानी संस्था ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाए हैं। मीडिया में रविवार को आई खबरों में यह बात कही गई।

खबरों के अनुसार, इमरान पर सत्ता में रहने के दौरान सरकारी तोशाखाना से जुड़ी उच्च मूल्य की सात घड़ियाँ और 10 अन्य कीमती उपहार ‘अवैध रूप से’ रखने और बेचने का आरोप लगाया गया है।

‘द एक्प्रेस ट्रिब्यून’ ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक 71 वर्षीय खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना के कथित दुरुपयोग की जांच शुरू की थी।

तोशाखाना भ्रष्टाचार मामलों में पहले भी इमरान और बुशरा को दोषी ठहराया जा चुका है।

खबरों में कहा गया कि एनएबी की जांच उच्च मूल्य की सात घड़ियों और हीरे -सोने के आभूषणों सहित 10 अन्य कीमती उपहारों को अवैध रूप से अपने पास रखने और उन्हें बेचने पर केंद्रित है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप