इंग्लैण्ड में डेल्टा स्वरूप के नए उत्परिवर्तन एवाई.4.2 पर रखी जा रही है नजर

इंग्लैण्ड में डेल्टा स्वरूप के नए उत्परिवर्तन एवाई.4.2 पर रखी जा रही है नजर

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 11:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

लंदन, 19 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के आधिकारिक स्वास्थ्य आंकड़ों में मंगलवार को कहा गया कि इंग्लैण्ड में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप का एक नया उत्परिवर्तन फैल रहा है और इसकी निगरानी तथा आकलन किया जा रहा है।

देश की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (एचएसए) ने अपने नवीनतम तकनीकी जानकारी दस्तावेज में कहा, ‘‘डेल्टा के नए उप-स्वरूपों की नियमित तौर पर निगरानी की जा रही है। हाल ही में सामने आया एक उप-स्वरूप एवाई.4.2 है।’’

इसने कहा कि इंग्लैण्ड में डेल्टा का एक नया उपस्वरूप फैल रहा है जिसे एवाई.4.2 नाम दिया गया है और इसकी निगरानी तथा आकलन किया जा रहा है। डेल्टा के ई484के और ई484क्यू उत्परिवर्तन से जुड़े कुछ नए मामले भी आ रहे हैं।

भाषा नेत्रपाल नीरज

नीरज