न्यूयॉर्क में मेयर पद का चुनाव : हिंदुओं ने कुओमो के समर्थन में बैनर लहराया

न्यूयॉर्क में मेयर पद का चुनाव : हिंदुओं ने कुओमो के समर्थन में बैनर लहराया

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 10:15 AM IST

(सीमा हक्कू काचरू)

ह्यूस्टन, 12 जून (भाषा) अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेयर पद के चुनाव के बीच हिंदू अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो का समर्थन करते हुए शहर में बैनर लहराया और मतदाताओं से चुनावी दौड़ में अनुभवी, समावेशी नेतृत्व को चुनने की अपील की।

‘कुओमो को हिंदुओं का समर्थन: न्यूयॉर्क एकजुट हो, नफरत दूर करें’’ लिखे बैनर मैनहट्टन, क्वींस और ब्रुकलिन के प्रमुख इलाकों में लहराए गए।

इस अभियान का उद्देश्य बढ़ते अपराध, विभाजनकारी बयानबाजी और शहर में कथित तौर पर एक सक्षम नेतृत्व नहीं होने पर समुदाय की बढ़ती चिंताओं को रेखांकित करना था।

आयोजकों ने कहा कि यह अभियान एक ऐसे नेता की वकालत करने के उद्देश्य से चलाया गया जो हिंदुओं के एकता, शांति और अहिंसा के मूल्यों को समझता है।

न्यूयॉर्क के हिंदू अमेरिकन पीएसी के अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीधर ने कहा, ‘‘इस समय जो नेतृत्व है वह सक्षम नहीं लगता। गवर्नर कुओमो का नेतृत्व अनुभव न केवल प्रासंगिक है, बल्कि न्यूयॉर्क शहर के सामने आज मौजूद महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।’’

ह्यूस्टन स्थित पर्यावरण कार्यकर्ता एवं ‘ग्रीन कुंभ एलायंस’ की संस्थापक कुसुम व्यास ने कहा कि इस संदेश की गूंज शहर की सीमाओं से आगे तक जाएगी।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में देखा जा रहा है जब प्राइमरी चुनाव में तीन बार के न्यूयॉर्क गवर्नर कुओमो और असेंबली सदस्य जोहरान ममदानी के बीच मुकाबला है।

प्रारंभिक मतदान शनिवार को शुरू होगा और प्राइमरी चुनाव 24 जून को निर्धारित है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा