दक्षिण अफगानिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत

दक्षिण अफगानिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 05:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

काबुल,एक अक्टूबर (एपी) दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सैन्य जांच चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में चार नागरिकों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ओमर ज़वाक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह आत्मघाती हमला नहरी साराह जिले में बुधवार देर रात हुआ जिसमें एक छोटा बच्चा और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल भी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जिस वक्त हमलावरों ने जांच चौकी को निशाना बनाया उस वक्त कुछ लोग एक वाहन से वहां से गुजर रहे थे। इनमें दो महिलाओं की मौत हो गई।

फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आत्मघाती हमले की यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब तालिबान और अफानिस्तान सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकारों के बीच कतर में ऐतिहासिक शांति वार्ता चल रही है। इस वार्ता का मकसद संघर्ष को समाप्त करना और देश में शांति और स्थिरता के लिए रूपरेखा तैयार करना है।

एपी शोभना पवनेश

पवनेश