पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर के आवास में किसी ने आग लगायी, कोई हताहत नहीं : पुलिस

पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर के आवास में किसी ने आग लगायी, कोई हताहत नहीं : पुलिस

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 10:02 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 10:02 PM IST

हैरिसबर्ग, 13 अप्रैल (एपी) पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर के आधिकारिक आवास में किसी ने आग लगा दी, जिसके बाद गवर्नर जोश शापिरो और उनके परिवार के सदस्यों को वहां से बाहर निकाला गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है।

राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच जारी है और वे ‘इस समय यह कह सकते हैं कि यह आगजनी की घटना थी।’

पुलिस ने इसके कारण के बारे में कोई अन्य विवरण नहीं दिया।

अधिकारियों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ और आग बुझा दी गई।

राज्य पुलिस ने कहा कि वह आग की घटना की जांच कर रही है ।भाषा

शुभम नरेश

नरेश