बड़ा फरमान! टीका ना लगवाने वालों को घर में ही रहना होगा, इस देश के राष्ट्रपति ने दी चेतावनी

टीका ना लगवाने वाले लोगों को घर में ही रहना होगा : फिलिपींस के राष्ट्रपति ने किया आगाह

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 02:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मनीला, 29 जुलाई (एपी) non vaccinators warns : फिलिपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने आगाह किया कि कोविड-19 रोधी टीका लगाने से मना करने वाले नागरिकों को कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक ‘डेल्टा’ स्वरूप से बचाए रखने के मद्देनजर घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

read more: लाखों संघीय कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के…

non vaccinators warns: दुतेर्ते ने बुधवार रात कहा कि इस पाबंदी को अनिवार्य बनाने के लिए कोई कानून नहीं है लेकिन वह देश में संक्रमण फैलाने वाले लोगों को व्यवस्था के दायरे में रखने के लिए मुकदमों का सामना करने को तैयार हैं।

read more: अमेरिकी पोल वॉल्ट खिलाड़ी के पॉजिटिव आने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी…

राष्ट्रपति ने कहा कि वे लोग जो टीके नहीं लगवाना चाहते ‘‘ मुझे उनकी परवाह है, लेकिन ऐसे वे कभी भी खुद को खतरे में डाल सकते हैं।’’फिलिपींस हालांकि टीकों की कमी का सामना कर रहा है। देश में करीब 70 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है और 1.1 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है।

read more: भारत में सोने की मांग अप्रैल-जून तिमाही में 19 प्रतिशत…

यहां आया 8.2 की तीव्रता का भूकंप, PTWC ने जारी की सुनामी की चेतावनी