सियोल। विश्व समुदाय के भारी विरोध के बीच उत्तर कोरिया ने रविवार को फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। यह मिसाइल दक्षिण प्योंगयान प्रांत के पुकचांग से दागी गई और करीब 500 किलोमीटर दूर तक गई। दक्षिण कोरिया के संयुक्त सेनापति ने इसकी पुष्टि की है।
उत्तर कोरिया ने 14 मई को हाव्सोंग-12 इंटरमीडिएट रेंज मिसाइल का परीक्षण किया था। तानाशाह किम जोंग उन ने उसके बाद अमेरिका को चेतावनी दी थी कि वह धैंस देना बंद करे क्योकि अब वे भी परमाणु हथियार वाले देश हो गए है।