दक्षिण अफ्रीका में मंदिर पर निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत

दक्षिण अफ्रीका में मंदिर पर निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 10:40 PM IST

जोहानिसबर्ग, 12 दिसंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत बगल में स्थित मंदिर पर गिर गयी जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य लोग मलबे में फंस गए। नगर निगम अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि अधिकारियों ने फंसे हुए लोगों की संख्या नहीं बताई, लेकिन एक निजी आपातकालीन प्रतिक्रिया संगठन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, छह लोग फंसे हुए थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

निजी आपातकालीन प्रतिक्रिया संगठन के पदाधिकारी प्रेम बलराम ने राष्ट्रीय प्रसारक एसएबीसी को बताया कि फंसे हुए कुछ लोग अपने मोबाइल फोन के माध्यम से परिवार के सदस्यों से संपर्क कर अपने स्थान की जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फंसे हुए लोग निर्माण श्रमिक हैं या मंदिर में मौजूद श्रद्धालु। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन इमारत तीन-चार मंजिला थी और मंदिर का ही विस्तार थी।

स्थानीय नगर निगम ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि निर्माण के लिए कोई भवन योजना स्वीकृत नहीं थी और यह ढांचा अवैध रूप से बनाया जा रहा था। घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

एपी

सुमित अविनाश

अविनाश