हांगकांग में सार्वजनिक जांच में वायरस के केवल छह मामले सामने आए

हांगकांग में सार्वजनिक जांच में वायरस के केवल छह मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

हांगकांग, तीन सितंबर (भाषा) हांगकांग में कोविड-19 के लिए मंगलवार को शुरु हुए सार्वजनिक जांच अभियान के तहत 1,28,000 लोगों की जांच में केवल छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

संक्रमित पाए गए छह में से चार लोग पहले भी संक्रमित पाए गए थे जिन्हें पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

बृहस्पतिवार तक 75 लाख की कुल आबादी में से 8,50,000 लोगों ने सात-दिवसीय कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाया था। इस कार्यक्रम में लोगों को कोरोना वायरस के लिए एक बार मुफ्त जांच का प्रावधान किया गया है।

संक्रमण के कम मरीज मिलने पर सरकार के सार्वजनिक जांच कार्यक्रम में जांच सुविधा के प्रभावी नहीं होने को लेकर आलोचना की जा रही है।

भाषा शुभांशि उमा

उमा