Dhaka Plane Crash News: विमान हादसे में मरने वालों को 3.50 करोड़ का मुआवजा, घायलों को 7 लाख रुपये सहायता राशि देने का आदेश, अब तक 31 की मौत..

ढाका में सामने आये भयावह दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जबकि शैक्षणिक संस्थान के छात्रों सहित 165 लोग अब ढाका के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 10:16 AM IST

Dhaka Plane Crash News || Image- Daily Sun Bangladesh file

HIGHLIGHTS
  • मृतकों के परिवार को मिलेगा 5 करोड़ टका मुआवजा
  • उच्च न्यायालय ने सरकार को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
  • हादसे में अब तक 31 लोगों की मौत

Dhaka Plane Crash News: ढाका: बांग्लादेश के ढाका स्थित उच्च न्यायालय ने देश की अंतरिम सरकार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि, विमान दुर्घटना में सभी मृतकों के परिवार के सदस्यों को 5 करोड़ टका (3 करोड़ 56 लाख भारतीय रुपये) तथा घायलों के परिवार के सदस्यों को 1 करोड़ टका (करीब 7 लाख रुपये) मुआवजा देने के निर्देश दिए है।

READ MORE: पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हुई

45 दिनों के भीतर प्रस्तुत हो जाँच रिपोर्ट

न्यायमूर्ति फहमीदा कादर और न्यायमूर्ति सईद जाहेद मंसूर की उच्च न्यायालय की पीठ ने सोमवार को माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज में हुए दुखद विमान हादसे को लेकर दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया है। इसके अलावा उच्च न्यायालय की पीठ ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में 45 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।

न्यायालय ने सरकार को यह भी आदेश दिया कि यदि आवश्यक हो तो छात्रों और उनके अभिभावकों सहित गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को बेहतर उपचार के लिए विदेश भेजने के लिए कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, उच्च न्यायालय की पीठ ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्राधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने सभी विद्यार्थियों के पहचान-पत्रों में उनके रक्त समूह के साथ मोबाइल नंबर भी शामिल करें। इसने सरकार को लड़ाकू विमान की भयानक दुर्घटना की जांच के लिए अगले सात दिनों के भीतर एक विशेष समिति गठित करने का भी आदेश दिया है।

अब तक 31 की मौत

Dhaka Plane Crash News: उच्च न्यायलय ने सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा गया कि राजधानी ढाका सहित देश भर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बांग्लादेश वायु सेना के दोषपूर्ण विमानों या प्रशिक्षण विमानों की उड़ान पर रोक लगाने के निर्देश क्यों न दिए जाएं।

READ ALSO: गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए: स्वास्थ्य अधिकारी

गौरतलब है कि, ढाका में सामने आये भयावह दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जबकि शैक्षणिक संस्थान के छात्रों सहित 165 लोग अब ढाका के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। बता दें कि, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, विमान ने सोमवार को दोपहर 1:06 बजे बीएएफ बेस बीर उत्तम ए.के. खांडकर से उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण कुछ ही देर बाद स्कूल के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।