पाकिस्तान: मानसून-पूर्व बारिश से जुड़ी घटनाओं में 30 से अधिक लोगों की मौत

पाकिस्तान: मानसून-पूर्व बारिश से जुड़ी घटनाओं में 30 से अधिक लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 10:31 PM IST

लाहौर/पेशावर, 28 जून (भाषा) पाकिस्तान में पिछले तीन दिन के दौरान मानसून-पूर्व बारिश से जुड़ी घटनाओं में 16 बच्चों सहित कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में कम से कम 19 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए, जबकि पंजाब प्रांत में पिछले तीन दिन में बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई तथा 40 अन्य घायल हो गए।

पेशावर में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात, एबटाबाद, चारसद्दा, मलकंद, शांगला, लोअर दीर ​​और तोरघर जिलों में छह पुरुष, पांच महिलाएं और आठ बच्चे मारे गए।

इनमें सबसे अधिक प्रभावित जिला स्वात है, जहां 13 लोगों की मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि पिकनिक मनाने गए एक परिवार के 17 सदस्य स्वात नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण बह गए।

अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रांत में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 56 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पीडीएमए ने बयान में कहा कि पिछले तीन दिन में पंजाब में बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।

विभाग ने कहा कि मानसून-पूर्व इस बारिश का दौर फिलहाल एक जुलाई तक जारी रहेगा। प्रांत के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश