पालतू कुत्ते के लिए मालिक ने छोड़ी 36 करोड़ रुपये की संपत्ति, वसीयत में ‘लुलु’ के लिए कही ये बात

पालतू कुत्ते के लिए मालिक ने छोड़ी 36 करोड़ रुपये की संपत्ति, वसीयत में 'लुलु' के लिए कही ये बात

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नैशविले (अमेरिका), 12 फरवरी (एपी) अमेरिका के नैशविले निवासी एक व्यक्ति ने बॉर्डर कोली नस्ल के अपने पालतू कुत्ते ‘लुलू’ के लिए 50 लाख डॉलर (करीब 36 करोड़ रुपये) की संपत्ति छोड़ी है।

Read More News: सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, विधायक राकेश गिरि करेंगे

डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी की खबर के मुताबिक ‘लुलू’ की देखरेख करने वाली मार्था बर्टन ने बताया कि कुत्ते के मालिक बिल डोरिस सफल कारोबारी थे और पिछले साल उनकी मौत हो गई थी।

Read More News: राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे का निर्देश, कहा- आयुष अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध

बर्टन ने बताया कि डोरिस ने अपनी वसीयत में ‘लुलू’ की देखरेख के लिए पैसे न्यास में जमा करने एवं उसकी देखरेख करने के लिए हर महीने उसमें से राशि देने की इच्छा जताई है।

Read More News: सीएम शिवराज ने सुखलिया और MY अस्पताल के रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण, रुकने

उन्होंने कहा कि वह कुत्ते को बहुत प्यार करते थे। बर्टन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी राशि कभी ‘लुलू’ की देखभाल पर खर्च हो भी सकेगी या नहीं।

Read More News: गुंडे, बदमाश एवं माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जा कर बनाए भवन को किया