पाक सरकार ने रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए बजट में ‘राजकोषीय गुंजाइश बढ़ाई’: शरीफ

पाक सरकार ने रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए बजट में ‘राजकोषीय गुंजाइश बढ़ाई’: शरीफ

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 09:35 PM IST

इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने आवश्यक रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सशस्त्र बलों को धन उपलब्ध कराने के वास्ते बजट में ‘‘राजकोषीय गुंजाइश बढ़ाई है।’’

भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने 10 जून को अपने रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये (लगभग नौ अरब अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए।

इस्लामाबाद में मंत्रिमंडल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, ‘‘सरकार ने पाकिस्तान के बहादुर सशस्त्र बलों की आवश्यक उपकरणों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राजकोषीय गुंजाइश बढ़ा दी है।’’

‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बजट और कर मुद्दों पर भी बात की और कहा कि सरकार ने उर्वरक एवं कीटनाशकों सहित कृषि क्षेत्र पर कर लगाने संबंधी मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को सूचित किया है और ऋणदाता ने ‘‘हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।’’

भाषा शफीक माधव

माधव