पाक: रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल

पाक: रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

इस्लामाबाद, चार दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के रावलपिंडी में शुक्रवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में ही स्थित है।

पुलिस ने कहा कि बस अड्डे के पास पीर वधाई इलाके में खड़े एक रिक्शे में धमाका हुआ।

रावलपिंडी पुलिस के प्रवक्ता सज्जाद-उल-हसन ने संवाददाताओं से कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हसन ने कहा, ” धमाका किस तरह हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है।”

हालांकि, उन्होंने कहा कि आतंकी घटना की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता लेकिन जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।

पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा साक्ष्य जुटाए जाने के चलते इलाके की घेराबंदी की गई है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा