Shahbaz Sharif Viral Video: हवस भरी नजरों से एकट्रेस को ताड़ते नजर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ / Image Source: Viral Video
इस्लामाबाद: Shahbaz Sharif Viral Video पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। दुनिया के कई देशों ने पाकिस्तान को आतंकपरस्त करार दिया है। दूसरी ओर सीजफायर होने के बाद खुद की तारीफ करते नही थक रहा है, लेकिन कई पाकिस्तानी नागरिकों ने ही अपनी सरकार की पोल खोलकर रख दी है। वहीं, इस बीच पाकिस्तान के वजीर ए आजम शहबाज शरीफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक एक्ट्रेस को हवस भरी निगाहों से ताड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
Shahbaz Sharif Viral Video दरअसल वायरल हो रहा वीडियो किसी सम्मान समारोह का है, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री मावरा होकेन को सम्मानित किया गया। मावरा होकेन को शहबाज शरीफ ने सम्मानित किया। लेकिन जैसे ही मावरा होकेन अवार्ड लेकर जाने लगी तो शहबाज शरीफ उन्हें पीछे से ताड़ने लगे। बता दें कि मावरा होकेन बॉलीवुड की फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 2016 में सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू कर सुर्खियां बटोरी थीं। वीडियो पर 90 हजार से भी ज्यादा व्यूज हैं।
इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मजेदार हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “नाम से शरीफ, स्वभाव से नहीं। पाकिस्तान का रिकॉर्ड पुराना है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “शुद्ध पाकिस्तानी व्यवहार।” कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि शरीफ इतने भी शरीफ नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेन विल बी मेन (मर्द आखिर मर्द ही होता है)।”
Kahi pr nigahe, kahi pr nishana, Shariff pahle apni seat bachana 😅 https://t.co/U048VgjLRa
— Chris Mishra (@MishraChri99902) May 28, 2025