नहीं मिला ‘मुफ्त बर्गर’ तो पाक पुलिस ने की शर्मनाक करतूत, रेस्टोरेंट के पूरे स्टाफ को जेल में किया बंद

नहीं मिला ‘मुफ्त बर्गर’ तो पाक पुलिस ने की शर्मनाक करतूत, रेस्टोरेंट के पूरे स्टाफ को जेल में किया बंद

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 03:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

लाहौर, पाकिस्तान। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में आए दिन एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब कारनामे होते रहते हैं। ऐसा ही एक कारनामा हुआ है पाकिस्तान के लाहौर में। यहां पुलिस के कुछ अधिकारियों ने मुफ्त बर्गर न मिलने पर एक रेस्टोरेंट के पूरे स्टाफ को ही हिरासत में ले लिया। इस वक्त रेस्टोरेंट के स्टाफ में शामिल 19 लोग जेल एक बर्गर के बदले जेल की सज़ा काट रहे हैं।

Read More News: ‘मिशन-23’…निगम मंडल का पेंच…मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस निगम मंडल के पेंच को कब सुलझा पाती है?

इन सभी लोगों को शनिवार को करीब सात घंटे तक हिरासत में रखा गया। स्टाफ के लोगों को वहां मौजूद ग्राहकों को सामान दिए बिना ऐसे ही पुलिस के साथ जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस फास्ट फूड चेन की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें लिखा है, ‘रेस्त्रां में हमारी किचन टीम के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसा आखिरी बार हो रहा हो।’ सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की खूब आलोचना कर रहे हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>IG Punjab Inam Ghani have taken notice of the Johnny and Jugnu restaurant incident and have suspended the SHO Defence C and the staff of the police station involved. No one is allowed to take law into his own hands. Injustice will not be tolerated. All of them will be punished.</p>&mdash; Punjab Police Official (@OfficialDPRPP) <a href=”https://twitter.com/OfficialDPRPP/status/1403806585969860615?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 12, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: सफेद पहाड़ों के गुनहगार! ग्वालियर में रेत के बाद पत्थर माफियाओं की दहशत

सस्पेंड किए गये आरोपी

रेस्टोरेंट के 19 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में मामले ने तूल पकड़ लिया और आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी। जिसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि घटना में शामिल सभी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।पंजाब पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि ‘किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो कानून अपने हाथ में लेंगे’

Read More News: भतीजे का काटा चालान तो महिला विधायक ने पुलिसकर्मी को जड़ दिया तमाचा, माफी मांगने से भी किया इंकार