पाकिस्तान ने 8,000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर किया

पाकिस्तान ने 8,000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर किया

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 01:24 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 01:24 PM IST

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान ने देशभर में चल रहे अभियान के तहत 8,000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को निर्वासित कर दिया है।

यह कार्रवाई ‘अफगान सिटीजन कार्ड’ (एसीसी) धारकों की स्वैच्छिक वापसी की समय-सीमा 31 मार्च को समाप्त होने के बाद तेज़ कर दी गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक अप्रैल से अब तक लगभग 8,115 अफगानों को तोरखम सीमा के रास्ते वापस भेजा गया है, जिनमें से अधिकांश पंजाब से पकड़े गए थे। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने अब तक 5,000 से ज़्यादा अफगानों को हिरासत में लिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में अवैध रूप से रह रहे लगभग एक लाख अफगानों की पहचान की गई है जिन्हें जल्द ही देश से निकाला जाएगा।

यह निष्कासन का दूसरा चरण है, जिसमें एसीसी धारकों को निशाना बनाया गया है। पहले चरण में सितंबर 2023 से अब तक 800,000 से अधिक अफगानों को वापस भेजा जा चुका है।

1980 के दशक में अफगानिस्तान में सोवियत हमले के बाद लाखों अफगान पाकिस्तान आए थे और अब सरकार अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा