पाकिस्तान ने ‘निरंतर सुरक्षा के लिए’ कराची, लाहौर क्षेत्रों के बीच कुछ मार्गों में परिवर्तन किया

पाकिस्तान ने ‘निरंतर सुरक्षा के लिए’ कराची, लाहौर क्षेत्रों के बीच कुछ मार्गों में परिवर्तन किया

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 10:20 PM IST

कराची, 26 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने ‘‘हवाई यातायात की निरंतर सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन’’ सुनिश्चित करने के लिए 28 अक्टूबर से कराची और लाहौर उड़ान क्षेत्रों के लिए कुछ मार्गों में बदलाव की घोषणा की है।

पीएए द्वारा जारी एक नोटम (एयरमैन को नोटिस) में बताया गया है कि पीएए ने कहा कि ये बदलाव मंगलवार, 28 अक्टूबर, 2025 को सुबह पांच बजकर एक मिनट पर पाकिस्तान के समयानुसार (पीकेटी) से प्रभावी होंगे और बुधवार, 29 अक्टूबर, 2025 को सुबह नौ बजे पाकिस्तान समयानुसार तक लागू रहेंगे।’’

इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (पीएए) ने भारत के संभावित सैन्य अभ्यास/हथियारों के परीक्षण को ध्यान में रखते हुए यह कदम अपने त्रिकोणीय अभ्यास के तहत उठाया है।

पीएए ने कहा, ‘‘यह परिचालन संबंधी एक नियमित सुरक्षा मामला है। हवाई यातायात की निरंतर सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए ‘परिचालन कारणों’ से यह उपाय लागू किया जा रहा है।’’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के 26 लोगों की हत्या करने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मई में संघर्ष हुआ था, जिसके बाद से पाकिस्तान ने कई बार भारतीय एयरलाइनों के अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने पर प्रतिबंध का दायरा बढ़ाया है क्योंकि दोनों देश राजनीतिक तनाव के कारण एक-दूसरे की वाणिज्यिक उड़ानों को अवरुद्ध करते रहते हैं।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय पंजीकृत विमानों की उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश