कोविड-19 से पूरी तरह उबरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, काम शुरू किया

कोविड-19 से पूरी तरह उबरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, काम शुरू किया

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

इस्लामाबाद, 30 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोविड-19 से पूरी तरह उबरने के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को यह घोषणा की गई।

खान (68) 20 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उसी दिन उनकी पत्नी बुशरा बीबी के भी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि वह संक्रमण से उबर गई हैं या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

खान के करीबी माने जाने वाले सांसद फैसल जावेद खान ने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी।

फैसल ने ट्वीट किया, ”उन्होंने धीरे-धीरे फिर से काम शुरू कर दिया है। साथ ही वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के मद्देनजर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अपने काम का कार्यक्रम बना रहे हैं। ”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा