इस्लामाबाद, तीन अक्टूबर (भाषा ) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) ने फर्जी डिग्री, मादक पदार्थ के इस्तेमाल और खराब प्रदर्शन के चलते 54 और कर्मचारियों को हटा दिया।
‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, सात कर्मचारियों को जाली दस्तावेज देने, आठ को अनुपस्थिति, दो को रिश्वत लेने, चार को अनैतिक कृत्य और एक को नशा करने के चलते सेवा से हटा दिया गया। इसके अलावा दो कर्मचारियों को चोरी के इल्जाम में हटा दिया गया ।
विमान कंपनी ने शानदार प्रदर्शन के लिए 13 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए हैं और सात कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी गयी है ।
इस तरह, पिछले चार महीने में विमान कंपनी 220 कर्मचारियों को बाहर कर चुकी है ।
देश में 22 मई को कराची विमान हादसे के मद्देनजर विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान की जांच रिपोर्ट के बाद पीआईए में अकुशल और गैरजिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा