पेशावर, एक सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के पुरातत्व विभाग ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ब्रिटिश काल के तीन पुलों को ढहाने पर ऐतराज किया है और प्रांत सराकर से उसके ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए उन्हें संरक्षित करने को कहा है।
विभाग ने प्रांत सरकार से पेशावर के समीप चारसड्डा मार्ग पर सर्दयाब, नागुमन और खियालय पुलों के ऐतिहासिक महत्व को बनाये रखने का आह्वान किया है।
पुरातत्वविदों ने सरकार को इन पुलों को ढहाने के बजाय उन्हें संरक्षित रखने का सुझाव दिया है। दरअसल प्रांत सरकार के राजमार्ग प्रशासन ने सरकार को इन पुराने पुलों के स्थान पर नये पुलों का निर्माण करने की रिपोर्ट दी है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश