काबुल मिलिट्री कैंप हमले में पाकिस्तान ने सप्लाई किए थे हथियार: अफगान डिप्लोमैट

काबुल मिलिट्री कैंप हमले में पाकिस्तान ने सप्लाई किए थे हथियार: अफगान डिप्लोमैट

  •  
  • Publish Date - January 29, 2018 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

काबुल मिलिट्री एकेडमी पर आतंकी हमले पर अफगानिस्तान के एक डिप्लोमैट ने बड़ा खुलासा किया है. डिप्लोमैट का दावा है कि हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार पाकिस्तान ने मुहैया कराया है. डिप्लोमैट ने कहा है कि पाकिस्तान और तालिबान के तार मिले हुए है क्योंकि तालिबान ने आतंकी हमले को अंजाम दिया है. 

  

 

आपको बतादें इस आतंकी हमले में पांच अफगानिस्तान सैनिक मारे गए थे जिसके बाद हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया. आतंकियों से जो हथियार बरामद हुए हैं उनपर पाकिस्तानी मेड है और उनपर पाकिस्तान के मार्क लगे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट महिलाओं को नचाता है ये डांसर डॉक्टर, देखें वीडियों

शुक्रवार दोपहर काबुल में हुए एक कार ब्लास्ट में 100 लोगों की मौत हो गई थी और 163 जख्मी हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी। इससे पहले 20 जनवरी को यहां एक होटल में तालिबान आतंकियों ने हमला किया था। उस वक्त 22 लोग मारे गए थे।

 

वेब डेस्क, IBC24