इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) । पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘भारत की ओर से किसी भी दुस्साहस’’ का इस्लामाबाद की ओर से ‘‘पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।’’
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने यह टिप्पणी अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सवालों का जवाब देते हुए की।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनावी सभा रद्द, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने
चौधरी ने कहा, ‘‘भारत की ओर से किसी भी दुस्साहस पर…..पाकिस्तान की ओर से पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।’’
ये भी पढ़ें- कार्तिकेय सिंह चौहान की IBC24 के साथ खास बातचीत में दावा- सौ फीसदी सीटें जीतेगी
उन्होंने दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति के लिए पड़ोसियों के साथ विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने पर जोर दिया।