इस्लामाबाद में गोलीबारी से मची खलबली, बाजार में हुए मुठभेड़ में दो बंदूकधारी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

इस्लामाबाद में गोलीबारी में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी, दो बंदूकधारी मारे गए

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 01:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

इस्लामाबाद, 17 जनवरी (एपी) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार रात दो बंदूकधारियों ने सड़क किनारे चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई और मुठभेड़ में दोनों हमलावर भी मारे गए।

यह भी पढ़ें: बदमाशों की अब खैर नहीं… पुलिस ने बनाई टॉप10 बदमाशों की लिस्ट, जुटाई जा रही जानकारियां

पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक बाजार के पास हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें: अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंटः धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

देश के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने हमले की निंदा की और जांच के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें: इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर

हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस अभी जांच कर रही है। हालांकि उग्रवादी अक्सर पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं, लेकिन इस्लामाबाद में इस तरह के हमले दुर्लभ हैं।

यह भी पढ़ें: 29 बच्चों को जन्म दे चुकी ‘कॉलरवाली’ बाघिन नहीं रहीं, लोगों ने ’पेंच की रानी’ को ऐसे किया अलविदा