Pakistanis fired in the air in celebration of victory, 12 people including sub-inspector were shot

जीत के जश्न में पाकिस्तानियों ने की हवाई फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर सहित 12 लोगों को लगी गोली

Pakistanis fired in the air in celebration of victory, 12 people including sub-inspector were shot

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 25, 2021/3:38 pm IST

कराचीः भारत के खिलाफ मिली जीत को लेकर पाकिस्तान में जमकर जश्न मनाया जा रहा है। रात से ही पाकिस्तानी समर्थक आतिशबाजी कर रहे है। जीत का जश्न इतना की कई लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी। अकेले कराची में अलग-अलग जगहों पर हुई हवाई फायरिंग की घटनाओं में कम के कम 12 लोग घायल हो गए।

read more : National Film Awards 2021: रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड, सुशांत सिंह राजपूत के छ‍िछोरे को भी मिला ये पुरूस्कार, इन हस्तियों को भी मिला नेशनल अवॉर्ड 

कराची पुलिस ने बताया कि रविवार रात को जश्न मनाने के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में फायरिंग की गई। इस दौरान अज्ञात लोगों की फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर सहित 12 लोग घायल हो गए।

read more : पाकिस्तान से हार मिलने के बाद भी कप्तान कोहली ने किया ये कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट

कराची के ओरंगी टाउन सेक्टर-4 और 4K चौरांगी में अज्ञात दिशाओं से आ रही गोलियों से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि गुलशन-ए-इकबाल में हवाई फायरिंग में शामिल लोगों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को गोली लग गई।

 
Flowers