पाकिस्तानी अखबार का बड़ा खुलासा, बताया कितनी है इमरान खान की सालाना आय

पाकिस्तानी अखबार का बड़ा खुलासा, बताया कितनी है इमरान खान की सालाना आय

  •  
  • Publish Date - March 11, 2019 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

पाकिस्तान: यहां के अखबार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सालाना आय को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इमरान खान की शुद्ध आय में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि विपक्ष और अन्य दलों के नेताओं की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले तीन साल में इमरान खान की आय 3.09 करोड़ रुपए घटी है। बताया गया कि इमरान खान की आय राजनीति में आने के बाद से लगातार कम हो रही है।

Read More: पाकिस्तान ने की एफएटीएफ की समीक्षा इकाई से भारत को हटाने की मांग, आर्थिक कार्रवाई से घबराया पाक

अखबार ने खुलासा करते हुए बताया है कि इमरान की आय 2015 में 3.56 करोड़ रुपए थी। वहीं, 2016 में यह साल 2016 में यह घटकर 1.29 करोड़ रुपए रह गई और 2017 में यह 47 लाख रुपए पर आ गई। इमरान खान ने 2015 में अपने इस्लामाबाद स्थित एक अपार्टमेंट को बेच दिया था, साथ ही विदेशों से भी धनादेश के रूप में 98 लाख रुपए मिले थे। जिसके चलते उनके आय में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी।

Read More: लंदन की सड़कों पर घूम रहा नीरव मोदी, कांग्रेस ने कसा तंज- मोदी है तो मुमकिन है

वहीं, अगर पाकिस्तान के निचले सदन के नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ की बात करें तो उनके आय में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 2015 में उनकी आय 76 लाख रुपए थी, जो 2017 में बढ़कर एक करोड़ रुपए को पार कर गई। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी आय के मामले में इमरान से आगे हैं। जरदारी की सालाना आय 2015 में 10.5 करोड़ रुपए थी। इसमें उनकी कृषि से हुई आय भी शामिल है। 2016 में यह बढ़कर 11.4 करोड़ रुपए और 2017 में 13.4 करोड़ रुपए हो गई। बता दें कि जरादरी के पास 7,748 एकड़ भूमि है।