पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि सुरक्षा और सीमा पर चर्चा के लिए काबुल पहुंचे

पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि सुरक्षा और सीमा पर चर्चा के लिए काबुल पहुंचे

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 09:53 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 09:53 PM IST

इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (भाषा) अफगानिस्तान मामलों के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक सुरक्षा और सीमा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को काबुल पहुंचे।

‘डॉन न्यूज’ की खबर के मुताबिक, सैन्य और खुफिया अधिकारियों सहित एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सादिक, दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान-अफगानिस्तान संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) के 7वें सत्र में भाग लेंगे।

खबर के अनुसार, अफगान शरणार्थियों का निर्वासन, सीमा पर झड़पें और पाकिस्तान के भीतर सशस्त्र समूहों की बढ़ती गतिविधियां दोनों देशों के बीच तनाव का प्रमुख कारण हैं।

पाकिस्तान का कहना है कि ये सशस्त्र समूह अफगानिस्तान के भीतर से अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं, हालांकि अफगान अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया है।

सरकार के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद के अनुसार, अफगान पक्ष की ओर से उप रक्षा मंत्री मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर बैठक का नेतृत्व करेंगे।

भाषा

शफीक माधव

माधव