Weather Update: यहां बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही, जलजनित बीमारी को लेकर WHO

Weather Updates today : यहां बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही, जलजनित बीमारी को लेकर WHO ने जताई चिंता

panic situation due to sudden flood, WHO warned: Weather Update: यहां बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही, जलजनित बीमारी को लेकर WHO ने जताई चिंता....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : September 18, 2022/9:58 pm IST

नई दिल्ली। Weather Update : देश-दुनिया में लगातार बारिश में भीषण तबाही मचाई है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में लगातार बारिश से आई अचानक बाढ़ से हालात बेहद ख़राब हो गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विनाशकारी बाढ़ के मद्देनजर पाकिस्तान में जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका व्यक्त की है।

Read More : बच्चों के लिए अच्छी खबर! अब स्कूलों में सिर्फ पांच दिन ही होगी पढ़ाई, सरकार जल्द उठाने वाली है ये कदम

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा और इससे हैजा और अन्य बीमारियां हो सकती हैं।

डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित इलाकों और खासकर सबसे बुरी तरह प्रभावित सिंध प्रांत के लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। टेड्रोस ने शनिवार को इस बात पर प्रकाश डाला कि ठहरा हुआ पानी मच्छरों के पनपने का कारण बन सकता है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें